Friday, February 24, 2023

ग्रहों के कारतत्व Learn Naadi Astrology 9935176170

सूर्य के द्रव्य

मोती, मरिण, सोना, तांबा, रेशम, अस्त्र, चर्म, तुष धान्य, वृक्ष, कड़वी चीजें, शासकीय मुद्रा, अग्नि उत्पन्न करने वाली चीजें, विष, बीज, सर्व प्रकार के कोषधान्य, सरसों, लाल रंग के पदार्थ, चिकने पदार्थ, रस और हर प्रकार की सुगन्ध का स्वामी सूर्य है ।

चन्द्र के द्रव्य

शहद, फल, फूल, जल से उत्पन्न होने वाले पदार्थ, चावल, जौ. गेहूँ, रस, मोती, ईख, शंख, ग्रण्डज वस्तु, चांदी, सफ़ेद वस्त्र, नमक आदि का स्वामी चन्द्रमा है ।

मंगल के द्रव्य

लाल रंग के फल-फूल, गुड़, मद्य, तीक्ष्ण पदार्थ, पारा, मन- शिल, मसरी, ताँबा, लाल रंग की धातु और वस्तु, शस्त्र, मूंगा, बकरा श्रादि ।

बुध के द्रव्य

मूँगी, ज्वार, मटर, अरहर, द्विदलमात्र अन्न, वनस्पति, हरे रंग की चीजें, स्नेह-बीज (तेल निकालने के बीज), तीखी वस्तु, मृगन्ध, हरे रंग के कपड़े, पक्षी, हरे रंग की मणियां आदि का स्वामी बुध है ।

गुरु के द्रव्य

 हल्दी, जटामांसी, तगर, मोम, पीले रंग के पदार्थ, संधा नमक, वल्ली (बेल) से उत्पन्न होने वाली चीजें, सरसों, गेहूँ, जो, ईख, घोड़ा, कपूर, गाय आदि ।

शुक्र के द्रव्य

रेशमी वस्त्र, कम्बल, धुला हुआ रेशमी वस्त्र, सूती वस्त्र, मणि, हीरा, आभूषण, स्नेह, मिश्रित अन्न, विचित्र वस्तु, चांदी, जलज वस्तु, स्फटिक, त्रिफला, दालचीनी, चोबचीनी, मद्य, पठानी लोध, जायफल, अगर, बच आदि किराने की चीजें, रुई आदि ।

शनि के द्रव्य

कड़वी व तीखी वस्तु-मात्र, भैंस, गधा, ऊँट का बच्चा, चना, मटर, कांगुनी, कोदों, तिल, उड़द, वातकारक पदार्थ, की चीजें, नील, काला नमक, काले रंग की सभी चीजें । 

राहु-केतु के द्रव्य 

सिक्का, सीसा, लोहा, कुधान्य, नीले रंग की चीजें, गोमेद, हड्डी, मज्जा, कोदों, कांगुनी, तिल, उड़द, बकरा, ऊंट, सूअर, गधा श्रादि ।

No comments:

Post a Comment

ग्रह आकाशीय पिंड हैं..........

 Learn Naadi Astrology S Dhiraaj Pandey 9935176170 ग्रह आकाशीय पिंड हैं जो एक तारे के चारों ओर परिक्रमा करते हैं और स्वयं का प्रकाश उत्पन्न ...